Who Was Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत सरकार के संबंधों में कड़वाहट आती दिख रही है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के राजनयिक को अपने देश से निकाल दिया है। साथ ही हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप भी लगाया है।
Who Was Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत सरकार के संबंधों में कड़वाहट आती दिख रही है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के राजनयिक को अपने देश से निकाल दिया है। साथ ही हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप भी लगाया है।
Hardeep Singh Nijjar की कब हुई हत्या?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून महीने में कनाडा के सरे शहर के एक गुरुद्वारे के पार्किंग में दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आप भी जानना चाह रहे होंगे कि आखिर कौन था आतंकी हरदीप सिंह निज्जर? जिसकी वजह से कनाडा और भारत सरकार के संबंधों के बीच खटास आ गई है। आइए जानते हैं हरदीप सिंह निज्जर की पूरी कंडली।
क्याें भारत और कनाडा के बीच बढ़ा तनाव?
खाालिस्तानी आतंकी निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। जस्टिन ट्रूडो ने संसद में दिए गए बयान में कहा है कि सुरक्षा एजेंसिया भारत सरकार ओर कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के के बीच संभावित कड़ी के आरोपों की जांच कर रही हैं। कानून का पालन करने वाले देश कनाडा के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा मौलिक है। सभी कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा प्राथमिकता है। भारत सरकार ने कनाडा के आरापों को सिरे से खारिज (India denies Canada's allegations over killing Sikh activist) किया है।
कौन था हरदीप सिंह निज्जर? जिसकी वजह से भारत और कनाडा के बीच बढ़ रहा मनमुटाव
1. हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) भारत से साल 1996 में कमाने कनाडा गया और प्लंबर का काम करने लगा। वह पंजाब के जालंधर के भरसिंह पुरा गांव का निवासी था। पिछले कुछ वर्षों में एकाएक उसकी संपत्ति में भारी बढ़ोत्तरी हुई। वह चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा था। निज्जर ने गुरपतवंत सिंह पन्नुन के बाद संगठन में नंबर-2 का पद संभाला था।
2. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुनानक गुरुद्वारा का प्रमुख चुना गया। फिर वह कनाडा में सिख समुदाय के नेता के रूप में जाने जाना लगा। आईएसआई के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता रहा। कई हिंदू मंदिरों में हमले की साजिश में शामिल रहा।
3. भारत में खालिस्तान को उभारने में उसने अहम भूमिका निभाई। लोगों को जोड़ने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग में भी मदद की। बब्बर खालसा इंटरनेशनल की मेंबरशिप के साथ उसकी आतंकवाद में एंट्री हुई। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) भी बनाया। उसके खिलाफ केस भी दर्ज हैं।
4. आध्यात्मिक नेता बाबा भानियारा के मर्डर की साजिश रचने वाला हरदीप सिंह निज्जर ने 2015 में मनदीप सिंह धालीवाल को शिवसेना नेताओं को टारगेट कर पंजाब भेजा था, जो 2016 में अरेस्ट हुआ था। 2013-14 में हरदीप सिंह निज्जर आईएसआई के खर्चे पर पाकिस्तान भी गया था। जहां उसकी मुलाकात आतंकी जगतार सिंह तारा से हुई थी। हालांकि तारा को थाईलैंड से 2015 में अरेस्ट किया गया।
5. हरदीप सिंह निज्जर ने 2020 में गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ मिलकर डेरा सच्चा सौदा के फॉलोवर मनोहर लाल की हत्या की। 2015 में ब्रिटिश कोलंबिया में उग्रवादियों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप भी चला। छोटे असलहे चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी।
Last Updated Sep 19, 2023, 1:48 PM IST