नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किए गिए मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023 के सीजन-4 के सेलेक्टिंग प्रोसेस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए। प्रतियोगिता में हिस्से लेने वाली प्रतिभागियों ने अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि इसमें और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी की जरुरत है। 

कॉम्पिटिशन में मनमाने स्कोर देने का आरोप !

बता दें,प्रेस कॉन्प्रेंस का आयोजन मिसेज इंडिया इंक की आयोजक मोहिनी शर्मा  ने किया। जिसमें चेहतों को मौका देने और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए गए। पीसी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली दुबई की प्रेरणा सूद,रितु नारायण, जगमीत कौर, सालोनी ग्रोवर, शिविका सिंह वैश्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पक्षपात पर चिंता जाहिर की। इस मौके पर रितु नायारण ने कहा कि कॉम्पिटिशन को पारदर्शी बनाने की जरुरत है ताकि एक फेयर कॉम्पिटिशन हो सके। वहीं जगमीत ने कहा कि कॉम्पिटिशन में कई बार मनमाने स्कोर दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता की छवि को नुकसान पहुंचता है और विश्वास कम होता है। जबकि सालोनी ग्रोवर ने आरोप लगाया कि कई बार MRS INDIA INC से अनुरोध करने के बाद भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, फोटोशूट समेत अन्य पेकेजों की ऑफिशियल रसीद नहीं दी गई। उधर शिविका सिंह ने इन सभी आरोपों को गंभीर बताते हुए जांच  की मांग की। 

प्रतियोगिता में पारदर्शिता लाने की मांग 

प्रेस कॉन्फ्रेस में मौजूद सभी लोगों ने मिसेज इंडिया इंक की आर्गनाईजिंग कमिटी से ट्रांसपेरेंसी को अहमियत देने की मांग की। इसके साथ लोगों ने कहा कि कॉम्पिटिशन में पारदर्शिता सबसे जरुरी है क्योंकि ये ब्यूटी पेजेंट की अहमियत को बरकरार रखती है। 


आखिर क्या है मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट ? 

मिसेज इंडिया पेजेंट भारतीय विवाहित महिला की सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक मंच है। जहां कई महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं। हालांकि प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा विश्वनीयता और पारदर्शिता पर लगाए आरोपों ने पेजेंट की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।