अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान पर फिर बहस छिड़ गई है। बुधवार को जम्मू के अभिनव थिएटर में दिए उनके इस बयान की जहां एक तरफ जहा प्रशंसा हो रही है वहीं दूसरी तरफ विरोध भी हुआ है। 

जम्मू में अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल ने कहा, 'कश्मीर में राजनेता, नौकरशाह अमीर बन गए हैं। वे समाज की ओर संवेदनशीलता को कम करते हैं। वे एक पैसा का दान नहीं करते हैं। देश में सबसे अमीर व्यक्ति ने अपनी बेटी के विवाह पर 700 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जब उनसे पूछा गया कि वो कितना दान करते है, क्योंकि यूरोप में अमीर लोग 90 प्रतिशत आय दान करते हैं, उन्होंने जवाब दिया कि मैं दान नहीं करता बल्कि देश की संपत्ति में वृद्धि करता हूं।'

"

दान न करने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा, 'आप देश के लिए धन बढ़ाते हैं ताकि आप बेटी की शादी पर 700 करोड़ खर्च कर सकें। इस राशि से जम्मू-कश्मीर में 700 स्कूल खोले जा सकते हैं, 700 विधवाएं अपने बच्चों को पढ़ा सकती हैं, लेकिन हमारे समाज की संवेदनशीलता कम हो जाती है। ये लोग इंसान नहीं बल्कि सड़े हुए आलू हैं।' 

उन्होंने कहा, समाज बनता है, खेतों में काम करने वाले किसानों से, दफ्तरों में काम करने वाले बाबुओं से और सीमा पर तैनात जवानों से। हम सब मिलकर अपनी सेनाओं का मान बढ़ाएं और उनकी मदद करें, उन्हें याद रखें।