नई दिल्ली। खालिस्तान के विवाद के बीच कनाडा के नागरिकों की देश में एंट्री बैन कर दी गई है। भारत सरकार ने वीजा सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। यह सेवाएं अनिश्चिकाल के लिए बंद रहेंगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। पर बीएलएस इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है, जो कनाडा में वीजा केंद्रों का संचालन करती है।

Visa Service Ban के संबंध में जारी हुई ये नोटिस

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार नोटिस में खिला गया है कि भारतीय मिशन की तरह से महत्वपूर्ण सूचना, आपरेशनल कारणों से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत के एक सीनियर डिप्लोमेट ने इसकी पुष्टि भी की है।  

कोरोना महामारी के बाद पहली बार हुआ ऐसा

हालांकि इस बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका होगा। जब भारत ने किसी देश के सिटीजन्स के लिए वीजा सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। इस सिलसिले में जानकारी भी बुधवार देर रात को ही प्राप्त हो सकी। बुधवार को ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कनाडा जाने वाले अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। यह भी कहा गया था कि कनाडा के जिन इलाकों में भारत विरोधी घटना हुई हो या ऐसा होने की आशंका हो, उन इलाकों में नहीं जाने के लिए कहा गया था।

कनाडा में हेट क्राइम को लेकर सावधानी की सलाह

कनाडा स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर भी यह जानकारी जारी की गई थी। कनाडा में हेट क्राइम बढ़ने की वजह से सावधानी बरतने की जरुरत पर जोर दिया गया था। उधर, कनाडा ने भारत स्थित अपने एम्बैसी से कुछ डिप्लोमेट्स को वापस बुलाना शुरु कर दिया है। कनाडा का कहना है कि भारत में उसके डिप्लोमेट्स को खतरा हो सकता है। धमकियों का भी जिक्र किया गया है। इसलिए स्टॉफ की संख्या में कमी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी ही एक एडवाइजरी जारी की थी। 

ये भी पढें-वाह गुरुजी! कमाल कर दिया...अच्छे नंबर्स देने का वादा कर बच्चों से कटवा ली फसल...