नेशनल डेस्क। दीवाली से पहले एक बार फिर केंद्र सरकार ने 11 लाख से ज्यादा रेलवे के नान गैजेट कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। (railway bonus 2023 latest news) कैबिनेट मीटिंग में नॉन गैजेट रेलवे कर्मियों को 78 दिनों का प्रोडक्टिविटी बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र के इस फैसले से 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही (railway diwali bonus 2023) सरकारी खजाने में 1969 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में नॉन गैजेट रेलवे (railway bonus 2023 news in hind) कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। बता दें, सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को महंगाई के दौर में थोड़ी से राहत दी गई है। 


रेलवे के बेहतरीन प्रदर्शन पर सरकार ने दी मंजूरी

बता दें, सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 11 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है। 2022-23 में नॉन गैजेट कर्मचारियों का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा। (bonus news for railway employees 2023) जानकारी के अनुसार इस दौरान रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और 6.5 बिलियन से अधिक यात्रियों ने रेल यात्रा की। (railway bonus calculation formula) सरकार ने बोनस भुगतान कर रेलवे कर्मचारियों के प्रदर्शन और सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

ये भी पढें-दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को केंद्र का तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि