लंदन। देश की जनता का अरबों रुपये लेकर फरार आर्थिक अपराधी विजय माल्या को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट मैच को देखना काफी महंगा पड़ा। जब विजय माल्‍या अपने परिवार के साथ मैच देखने बाद बाहर निकला, तो लोगों ने उन्हें देखकर चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद माल्या वहां से चले गए।

कई बैंकों का अरबों रुपये लेकर फरार हुआ आर्थिक अपराधी विजय माल्या कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच को देखने के लिए पहुंचा था। यहां पर माल्या अकेले नहीं था बल्कि उसका पूरा परिवार मैच देखने के लिए आया था। हालांकि माल्या को स्पोटर्स में काफी दिलचस्पी है और पहले वह कई खेलों में पैसा लगाया करता था।

लेकिन अब उसका खेल देखना महंगा साबित हुआ और जब क्रिकेट मैच देखने के बाद माल्या स्टेडियम से बाहर आया तो भीड़ ने उन्‍हें घेरकर चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी। विजय माल्या परिवार के साथ लंदन के ओवल ग्राउंड पहुंचा था। उसने मैच का तुत्फ भी उठाया। लेकिन क्रिकेट के मैदान से बाहर निकलने के बाद उनका पूरा मजा किरकिरा हो गया।

क्योंकि मैच देखने के लिए पहुंचे भारतीयों ने उन्‍हें घेरकर चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। ये भी कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। माल्या के साथ उनकी मां ललिता भी साथ थीं। भीड़ ने माल्या से भारतीय बैकों के रुपये भी वापस करने को कहा।

मीडिया से बाद में बातचीत में माल्या ने कहा कि लोगों ने मुझे चोर इतनी बार कहा कि अब मेरी मां भी मुझे चोर समझने लगी है। गौरतलब है कि विजय माल्या भारत के बैंकों का अरबों रुपये लेकर फरार है और लंदन में अपनी आलिशान जिंदगी गुजार रहा है।

वहीं जब 2017 में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में माल्या के खिलाफ नारे लगे थे। विजय माल्या पर कई बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है और फिलहाल उसके प्रत्यर्पण का मामला लंदन की कोर्ट में चल रहा है। उसे कभी भी भारत भेजा जा सकता है।