कानपुर-एक तरफ एडीजी और आईजी स्कूलो और कॉलेजो में जाकर छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे है । छात्राओं को शोहदों से निपटने का हुनर सिखाया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदार पुलिसकर्मी अधिकारियों के इस अभियान को पलीता लगा रहे है  । बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ । जिसमें छेड़छाड़ की पीड़िता पर थाने का मुंशी अभद्र टिप्पणी कर रहा है । जब इसकी भनक आलाधिकारियों को लगी तो मुंशी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है ।

नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती नल पर पानी भरने के लिए गई थी । वहां पहले से मौजूद आसिफ , अमर और विक्की लंगड़ा युवती से छेड़छाड़ करने लगे । लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो वो मारपीट करने लगे । बीच बचाव करने आए लडकी के भाई को भी जमकर पीटा । इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए । 

पीड़िता मां के साथ छेड़छाड की रिपोर्ट लिखाने के लिए नजीराबाद थाने पहुंची । थाने में मौजूद मुंशी पीड़िता से पहले पूरा घटना क्रम पूछता है । इसके बाद मुंशी पीड़िता से पूछता कि ये चूड़ा ,अंगूठी ,लॉकेट क्यों पहने हो , इतने आयटम पहनने की क्या जरूरत है । जब तुम पढ़ती नहीं हो तो ये सब पहनने की क्या जरूरत है । इससे क्या लाभ है इसी से दिखाई दे जाता है कि तुम क्या हो । तुम लोग घर वाले हो बेटी को देखते नहीं हो क्या करती है ।

सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह के मुताबिक थाना नजीराबाद का एक वीडियो सामने आया है । जिसमें एक महिला अपनी समस्या बता रही है । उसी क्रम में हेडकांस्टेबल को तत्काल प्रभाव में लाईन हाजिर कर दिया गया है । आगे की कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है ।