नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का संचालन अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग करेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ने फैसला किया है कि ट्रांसजेंडर समुदाय अब से इस स्टेशन को संचालित करेंगे और अब से इस स्टेशन को अब रेनबो स्टेशन के नाम से पहचाना जाएगा।


नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय को नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का स्टेशन सौंपा है और इस स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही संचालित करेंगे। आज इस स्टेशन का का उद्घाटन किया गया और इस मौके पर नोएडा अथाॉरिटी की सीईओ रितु महेश्ववरी, स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और स्थानीय बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी मौजूद थे। हालांकि नोएडा अथॉरिटी ने इससे पहले सेक्टर- 51 मेट्रो स्टेशन को भी महिलाओं के लिए समर्पित किया था।  लेकिन अब से सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन अब 'रेनबो स्‍टेशन' के नाम से जाना जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस स्टेशन में ट्रांसजेंडर स्टॉफ को टिकट काउंटर से लेकर सफाई व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. एनएमआरसी की इस पहल की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है और एएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर को भी मुख्य धारा में जोड़ने के लिए ये पहल की गई है।  असल में समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय को लोग उपेक्षा की नजरों से देखते हैं लेकिन अब समय बदल रहा है और धीरे-धीरे ट्रंसजेंडर समुदाय के लोग भी अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की समाज में गौरवपूर्ण भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण शुरुआत की है।