नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। देश में अभी तक बारिश और बाढ़ के कारण 160 लोगों की मौत की खबर है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान है कि वह भारत का विरोध करने में ही जुटे हैं और बाढ़ की तबाही से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। बारिश का असर खासतौर से आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची पर पड़ा है। यहां पर 35 फीसदी हिस्से में बिजली सप्लाई है और जनजीवन अस्तव्यस्त है।

जानकारी के मुताबिक अब तक पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। लोग घरों से बेघर हो गए हैं और लोगों के पास खाने और पीने के लिए नहीं है। पाकिस्तान में बारिश के कारण 161 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 137 घायल हो चुके हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक देश में बाढ़ के कारण हालात खराब हैं। खासतौर से पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के कराची में बारिश से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची के निचले इलाकों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है और लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के कारण सड़क और रेल परिवहन पूरी तरह से प्रभावित हैं।

वहीं सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने मीडिया को बताया कि  भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए हैं। वह अस्थायी टेंट में रह रहे हैं जहां उन्हें जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही है। कराची के हालत इतने खराब हैं कि 35% हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

फिलहाल बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है। कुछ दिन पहले हुई बारिश में कराची में ही 25 लोगों की मौत हो गई थी।