आजकल मीडिया और सोशल  मीडिया की सुर्खी बनी पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कहा अपने धर्म परिवर्तन  और मांग में सिंदूर लगाने पर कहा कि वह इस्लाम को मानती हैं। लेकिन साथ ही अपने पति के धर्म को भी फॉलो करती हैं। फिलहाल वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।

नुसरत जहां पहली बार लोकसभा का चुनाव जीती हैं। राज्य में उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए ममता बनर्जी की अगुवाई वाले टीएमसी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया और वह चुनाव जीतने में कामयाब रही। पिछले दिनों नुसरत पहली बार सबसे ज्यादा सुर्खियों तब आयी जब वह हिंदू रीति रिवाजों में सज धज सुहागन महिला के तौर पर संसद में शपथ लेने के लिए पहुंची। यही नहीं उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के भी पैर छूए।

जिसके बाद वह सोशल मीडिया में मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गयी। सोशल मीडिया में उनकी आलोचना होने लगी और ये भी कयास लगने लगे कि उन्होंने कही धर्म परिवर्तन तो नहीं कर लिया है। नुसरत जहां चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थी तो वह अपने स्टाइलिस कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुई थी।

कुछ समय पहले नुसरत जहां और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कारोबारी निखिल जैन से शादी की है। नुसरत शपथ लेने संसद पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। उन्होंने मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी पहनी थी। क्योंकि वह जिस तरह से सजी थी वह कोई हिंदू सुहागन महिला ही कर सकती है। लोगों का कहना था कि नुसरत एक मुस्लिम लड़की हैं और वह मांग में कैसे सिंदूर लगा सकती हैं। सोशल मीडिया में ये भी सवाल उठने लगे कि कहीं नुसरत ने धर्म परिवर्तन तो नहीं कर लिया।


लिहाजा अब नुसरत ने इस मामले में चुप्पी तोडी है। एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और हमेशा इस्लाम को मानेंगी। लेकिन शादी के बाद से वह अपने पति के घर के रीति रिवाज़ों को भी फॉलो करेंगी और उन्हें मानने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।