असल में डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों उमर पर व्यिक्तिगत टिप्पणी की थी। ट्रंप ने कहा कि उमर ने अपने भाई को अमेरिका में एंट्री कराने के लिए उससे शादी कर ली। ट्रंप ने कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यापदा नहीं मालूम लेकिन ऐसी चर्चाएं आम हैं। इसके लिए उन्हें जवाब देना चाहिए। ट्रंप का आरोप है कि उमर अमेरिका में रहने के बावजूद अमेरिका को नापसंद करती है। उमर सोमालिया मूल की है और 17 साल की उम्र से वह अमेरिका में निवास कर रही हैं और ट्रंप विरोधी माना जाती हैं।
नई दिल्ली। इजरायली सरकार ने दो अमेरिकी मुस्लिम महिला सांसदों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजराइल का कहना है कि ये मुस्लिम सांसद विभाजन के साथ इजराइल का विरोध करती है। असल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सार्वजनिक रूप से इजरायल से मिनेसोटा की डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि इल्हान उमर और मिशिगन की रशीदा तलाइब के इजरायल दौरे पर रोक लगाने का आग्रह किया था। जिसके बाद इजराइल ने ये कदम उठाया है। यही नहीं ट्रंप ने कुछ समय पहले इल्हान उमर पर आरोप लगाया था कि उसने अमेरिका में अपने भाई को एंट्री कराने के लिए उसे पति बनाया था।
असल में डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों उमर पर व्यिक्तिगत टिप्पणी की थी। ट्रंप ने कहा कि उमर ने अपने भाई को अमेरिका में एंट्री कराने के लिए उससे शादी कर ली। ट्रंप ने कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यापदा नहीं मालूम लेकिन ऐसी चर्चाएं आम हैं। इसके लिए उन्हें जवाब देना चाहिए। ट्रंप का आरोप है कि उमर अमेरिका में रहने के बावजूद अमेरिका को नापसंद करती है। उमर सोमालिया मूल की है और 17 साल की उम्र से वह अमेरिका में निवास कर रही हैं और ट्रंप विरोधी माना जाती हैं।
बहरहाल इजराइल ने इन दोनों सांसदों के इजराइल के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। सोमाली शरणार्थी इल्हान उमर और फिलीस्तीनी अप्रवासियों की डिट्रॉइट-जन्मी तलाइब ने अमेरिकी कांग्रेस में चयनित होने वाली इतिहास रचा था। ये दोनों ही मुस्लिम हैं और ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विरोधी माना जाती हैं। पिछले दिनों वाशिंगटन में इजरायल के राजदूत रॉन डर्मर ने कहा था कि इजरायल अमेरिकी कांग्रेस के किसी सदस्य को प्रवेश से नहीं रोकेगा भले ही वह उसका विरोधी ही क्यों न हो या फिर जिसने भाई को ही शौहर बनाया हो। जिसके बारे में दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान आरोप लगा रहा हो।
क्या उमर ने वाकई की भाई से शादी?
अमेरिकी राष्ट्र।पति डोनाल्डश ट्रंप ने कुछ समय पहले मिनेसोटा से डेमोक्रेटिक पार्टी की रिप्रजेंटेटिव इल्हा न उमर पर इसके लिए आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था कि इस बारे में बहुत सी बातें होती हैं कि इल्हा म ने अपने भाई से शादी की है और मुझे इस बारे में ज्यांदा नहीं मालूम है।
क्योंकि साल 2016 और फिर अक्टूबबर 2018 में उमर के बारे में खबरें आई थीं कि उन्हों ने अपने भाई से ही शादी की है। ताकि वह उसे अमेरिका में एंट्री करा सके। इल्हाम उमर ने दूसरी शादी अहमद नूर सईद इल्मीक की की। मीडिया में ऐसा दावा किया जाता है कि इल्मी उनके भाई हैं। इल्हान उमर पहली बार अमेरिकी कांग्रेस में पहुंचने वाली मुसलमान महिला प्रतिनिधि है।
Last Updated Aug 24, 2019, 8:23 AM IST