नेशनल डेस्क। हमास के इजरायल पर हमले के बाद से हालात भयावह होते जा रहे हैं। हमास लड़ाकों ने गाजा से सटे इजरायली इलाकों में तबाही मचाई है। कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया तो सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया। हमास ने इजारयल के आक्रामक रवैय्ये के देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर वह फिलिस्तीन के लोगों के घरों पर बमबारी जारी रखता है तो सभी बंधकों को मार देंगे। आज हम उन पांच लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमास आतंकियों की बर्बरता का शिकार हुए। 

1) डित्जा हीमैन

84 वर्षीय डित्जा हीमैन की भला किससे क्या दुश्मनी होगी लेकिन हमास आतंकियों ने वृद्ध महिला को भी नहीं छोड़ा और अगवा कर ले गए। हीमैन के पड़ोसियों ने बंदूकधारियों को उन्हें ले जाते हुए देखा था। 

2) याफ़ा अदार

85 साल की याफा अदार को भी हमास लड़ाके अपने साथ ले गए। उनकी पोती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें हमास आतंकवादी उन्हें एक गाड़ी में ले जाते दिख रहे हैं। हर कोई उनके वापस लौटने की आस खो चुका है। परिवार में बस दर्द और बेबसी है। 

3) शीरी

शीरी किंडरगार्टेन में टीचर थी। उसे साउथ इजरायल के किबुत्ज से हमास आतंकियों ने अगवा कर लिया। उसके शीरी के साथ उसकी दो बेटियां भी हैं। शीरी की एक फोटो सामने आई है।  जिसमें वो तीन साल के एरिएल और 9 महीने क्फीर को लिए हुए है और चारों तरफ से हमास आतंकवादियों से घिरी हुई है। 

4)शानी लूक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें जर्मन टैटू आर्टिस्ट शानी लूक गाजा बॉर्डर के पास आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में शरीक होने गई थी। हमास बंदूकधारियों ने उसे इजायरली महिला सैनिक समझ बर्बरता की थी। शानी लूक की मां ने स्पेशल टैटू से उसकी पहचान की थी बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत बहुत खराब है।

5) सैगुई डेकेल-चेन

इजरायल तो इजरायल हमास आतंकियों ने दूसरे देश के नागरिकों को भी नहीं बख्शा। इसी कड़ी में सैगुई डेकेल-चेन नाम के अमेरिकी नागरिक को हमास लड़ाकों ने बंदी बना लिया है। सैगुई के पिता का कहना, कि हमास पर हुए हमले के बाद वह लापता है और अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। हम अमेरिकन एजेंसी से संपर्क में है।  

बता दें,ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। उनके पास न कोई विकल्प है और न ही कोई मदद। वह नहीं जानते उनके अपने कहां है। इजरायल-हमास युद्ध का सबसे ज्यादा नुकसान आम नागरिकों को हुआ है। जिनका इस युद्ध से लेना देना भी नहीं है। 

ये भी पढे़ें दुश्मनों का सफाया करने अड़ा इज़रायल, भयावह नतीजों की आशंका, Israel-Hamas War में क्या चल रहा, 10 पाइंट्स में..