who is Conflict in the Middle East: इजरायल-हमास (israel-hamas) जंग पर देश-दुनिया की नजरें है। इसी बीच इजरायल को तलाश है हमास के ओसामा बिन लादेन की। जिसके खात्मे की इजायली सेना ने कमस खाई है।व
नेशनल डेस्क। हमास-इजरायल की जंग के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (israel defence force) ने हमास आतंकियों के खात्मे की कसम खाई है। जब तक एक-एक लड़ाकों का अंत नहीं होगा तब इजरायल शांत नहीं बैठेगा। इसी बीच इजरायल को तलाश है, हमास का नेताव और इजरायल हमले के मास्टरमाइंट याह्ना सिनवार की। जिसे मारकर ही IDF को सुकून मिलेगा। गाजा पट्टी पर हमले की इजरायल पूरी तैयारियां कर चुका है। बीते दिनों मुराद अबु मुराद,व अली कधी और अल-कादरा को ढेर किया जा चुका अब तलाश है, सिनवार.. आखिर कौन है सिनवार और इजरायल उसकी तलाश में इतनी शिद्दत से क्यों जुटा हुआ है?
आखिर कौन है हमास का सिनवार ?
1962 में उत्तरी गाजा के खान यूनिस शहर में जन्मा हमास हमेशा से कट्टरवादी सोच का समर्थक रहा है। 1987 में हमास का गठन होने के बाद वह संगठन में शामिल हो गया। सिनवार ने आतंकी संगठन के सुरक्षा मजबूत करने के लिए स्पेशल यूनिट तैयारी की जिसकी क्रूरता देख इंसान भी कांपने लगे। 1989 में इजरायल पुलिस ने सिनवार को गिरफ्तार किया। उसे इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी सहयोगियों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई, भले ही वह हमास के साथ शारीरिक तौर पर न जुड़ा हो लेकिन सलाखों के पीछे से सिनवार लगातार हमास को मजबूत करता रहा और आम इजरायली नागरिक दिखने के लिए उसने हिब्रू बोलना भी सीख लिया।
2011 में हुआ कैद से रिहा
2011 में सिनवार को इजरायली सैनिक गिला शालित की हमास के चुंगल से रिहा कराने के लिए आजाद किया था। इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा फिलीस्ताीनियों को भी छोड़ दिया गया था। बताया जता है, शालित को हमास ने बंधक बना लिया था और पांच साल तक अपनी कैद में रखा। जेल में रहते हुए फिलीस्तीनियों की दुर्दशा देख सिनवार ने इजरायल को कट्टर दुश्मन बमाना और यही कारण है, उसने150 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।
हमास का ओसामा बिन लादेन
इजरायली सेना हमास के तीन टॉप कमांडरों को ढेर कर चुकी है। अब तलाश है,तो हमले के मास्टमाइंड सिनवार की। जिसे इजरायली सेना ने हमास को ओसामा बिन लादेन घोषित कर रखा है। 60 साल का सिनवार IDF का मुख्य टारगेट है। बता दें, अमेरिका ने सिनवार को 2015 में आतंकवादी घोषित किया था। अंग्रेजी चैनल को दिए गए इजायरली सेना प्रमुख के इंटरव्यू के अनुसार सिनवार ही हमास की डेली होने वाली गतिविधियों पर नजर रखता है। कह जाता है, इजरायली सैनिकों से बचने के लिए हमास आतंकियों द्वारा हथियारों और गोला-बारूदों और बंधकों को छुपाने के लिए बनाई गई सुरंगों में छपा है। जिससे उसका पता लगाना मुश्किल है हालांकि इजरायली सेना सिनवार को मारने की कमस खा चुकी हैं। खैर देखना होगा इजरायल अपने इस मिशन में कामयाब हो पाता है या नहीं।
ये भी पढ़ें- निठारी कांड में हाइकोर्ट का बड़ा फैसला,रद्द हुई कोली-पंडेर की फांसी की सजा