नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री मंत्री ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बातचीत की है। पीएम में गाजा सिटी के अस्पताल में नागरिकों की मौत पर भी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय मदद करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की। वहीं पीएम ने कहा कि इजरायल-फिलिस्तानी मसले पर चला रहे भारत की हमेशा से अपने सिंद्धात पर कायम है। 

आप भी देखिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा

 

 

ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल

एक तरफ पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की। दूसरी तरफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे। उन्होंने तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। जिसके बाद साझा बयान में सुनक ने कहा कि इस मौजूदा चुनौती में ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा हुआ हा। वहीं नेतन्याहू ने हमास को आज की सदी का ISIS बताया और कहा कि इजरायल हमास को खत्म करने की दम लेगा। उन्होंने दावा किया कि, गाजा पर चलने वाला युद्ध लंबा चलेगा। गौरतलब है, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल की यात्रा कर नेतन्याहू से मुलाकात थी और इजरायल को हर संभव मदद का भरोसा दिया था। 

हमास-इजरायल जंग में मारे गए 4 हजार लोग

युद्ध को 14 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक जंग रूकने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे है। युद्ध में लगभग 4000 निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 हजार लोग घायल हैं। जिनमें 3,983 बच्चे और तीन हजार से ज्याद महिलाएं हैं। 

ये भी पढें-इस 22 वर्षीय इजरायली सैनिक ने निहत्थे ही 7 हैंड ग्रेनेड से लोगों को बचाया, 8वें में चली गई जान