World War-3 News: रूस और यूक्रेन के बाद इजरायल हमास में जंग शुरू हो गई है। इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। वहीं कई अन्य देशों में भी टेंशन चरम पर है जो आगे चलकर युद्ध का रूप ले सकती है ऐसे में क्या आने वाले साल वर्ल्ड वॉर-3 की शुरूआत करेंगे ?
नेशनल डेस्क। पहले रूस और यूक्रेन और अब इजरायल हमास के बीच जारी जंग ने तीसरे विश्व युद्ध (world war 3 news ) के संकेत को और भी बल दे दिया है। बीते 2 सालों से रूस यूक्रेन आमने-सामने है तो वहीं अब हमास ने इजरायल पर हमला कर मिडिल ईस्ट में अस्थिरता ला दी है। विशेषज्ञों का ध्यान इस और भी जा रहा है कि हमास और इजरायल के बीच छिड़ी जंग दुनिया को दो धड़ों में बांट देगी जो तीसरे विश्व युद्ध की आहट होगी।
इस वक्त दुनिया के कई देशों में है तनाव
तीसरे विश्व युद्ध (war between israel and hamas) की आहट इसलिए भी बजा रही है क्योंकि इजरायल और हमास के अलावा कई अन्य देश भी आपस में दुश्मनी रखते हैं और उनके बीच भी कभी भी टेंशन बढ़ सकती है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। वहीं ईरान इजरायल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है ऐसे में हमास के हमले के बाद ईरान भी इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है। लीबिया भी इजराइल पर तीसरे फ्रंट के तौर पर हमला बोल सकता है। मिडिया रिपोर्ट्स की (world war 3 news) माने तो आने वाले दो-तीन सालों में चीन ताइवान पर कब्जा करने के लिए बड़ा युद्ध छेड़ सकता है। जबकि नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया को हमले की धमकी देता रहता है। उधर आर्मेनिया और अजरबेइजान (israel news in hindi ) में लड़ाई जारी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ साल विश्व युद्ध 3 की पटकथा लिखेंगे ।
परमाणु हमले से शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध?
दुनिया पिछले दो सालों से युद्ध का दंश झेल रही है। रूस कई बार परमाणु हमले की चेतावनी जारी कर चुका है वहीं इजरायल ने भी हमास को खत्म करने की कसम खाई है ऐसे में सवाल उठने लगा है की क्या इजरायल के पास मौजूद परमाणु मिसाइल तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत बनेगी? यदि ऐसा होता है तो। ये दुनिया के लिए बहुत बड़े खतरे को बुलावा दे सकता है।
इजराइल फिलिस्तीन के मुद्दे पर बंटी दुनिया
इजरायल और फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास के मुद्दे पर दुनिया दो गुटों में विभाजित हो गई है। एक तरफ इजरायल के (israel war with hamas ) साथ भारत,अमेरिका,फ्रांस जर्मनी,ऑस्ट्रेलिया ,अल्बेनिया, ब्राज़ील,कनाडा कोलंबिया, जॉर्जिया, हंगरी, इटली और यूक्रेन,ऑस्ट्रिया जैसे देश खड़े हैं तो वहीं फिलिस्तीन के साथ चीन,तुर्कीए, ईरान पाकिस्तान कुवैत लेबनान और खाड़ी देश खड़े हैं।
इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन है ईरान
फिलहाल अभी के समय में केवल चार देशों के बीच युद्ध जारी है हालांकि आने वाले समय में कई अन्य देश भी जंग की आग में झुलस सकते हैं। वही इजरायल और ईरान का टशन बहुत पुराना है। कई रिपोर्ट सामने आई है ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है जिसके खिलाफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोर्चा खोल दिया है इजरायली पीएम ने खुली धमकी दी है कि अगर ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश करता है तो उसे सबक सिखाने के लिए इजरायल किसी भी हद तक जा सकता है ऐसे में यह साफ है कि दुनिया एक बड़े खतरे की ओर बढ़ रही है जो आगे चलकर तीसरे विश्व युद्ध के तौर पर सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते खत्म हो गया परिवार, हमास आतंकियों ने मां-बाप समेत बच्चों किया नरसंहार
Last Updated Oct 10, 2023, 12:26 PM IST