अमित शाह के गृहमंत्रालय का पदभार संभालने के बाद से ही भाजपा के अगले अध्यक्ष को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। पार्टी ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि संगठनात्मक चुनाव तक शाह पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नड्डा के नाम पर सहमति बनी। 

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे। इस बार उन्हें सरकार में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।  

इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, 'भाजपा अमित शाह के नेतृत्व में कई चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद शाह ने खुद कहा था कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए।' बहरहाल, शाह के मार्गदर्शन में ही नड्डा अब पार्टी का रोजाना का कामकाज देखेंगे।

संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नड्डा को बधाई दी।