अमरावती। आंध्र प्रदेश की कमान संभालने वाले वाईएसआर कांग्रेस के मुखिया जगनमोहन रेड्डी एक नई सियासी परंपरा शुरू करने जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश की 25 सदस्यीय कैबिनेट में उन्होंने पांच लोगों को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। 

शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जगन मोहन की कैबिनेट का गठन होने जा रहा है। शुक्रवार को इस संबंध में जगन के आवास पर हुई बैठक में उन्होंने पांच डिप्टी सीएम नियुक्त करने की घोषणा की। 

जगन के मुताबिक, वह एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से आने वाले एक-एक व्यक्ति को आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने अपने विधायकों से यह भी कहा है कि उनकी कैबिनेट में समाज के कमजोर तबके को वरीयता दी जाएगी। आमतौर पर आंध्र की सियासत में रेड्डी बिरादरी का वर्चस्व रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ढाई साल के बाद सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कैबिनेट का फिर से गठन किया जाएगा।

सीएम जगन मोहन के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वाईएसआर कांग्रेस के विधायक एमएम शाइक ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं। आंध्र में पांच डिप्टी सीएम होंगे। एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय के एक-एक व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। जगन मोहन भारत के सर्वश्रेष्ठ सीएम साबित होंगे।' 

इससे पहले तेलुगू देशम पार्टी की चंद्र बाबू नायडू की अगुवाई वाली सरकार में कापू और पिछड़े समुदाय से एक-एक व्यक्ति को आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। 

जगनमोहन का अपनी कैबिनेट में पांच डिप्टी सीएम रखने के फैसले को क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। इसका मकसद सभी समुदायों को साथ रखना बताया गया है।