नई दिल्ली। तबलीगी जमात ने  देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में जबरदस्त तेजी ला दी है। देश में महज एक ही दिन में 437 मरीज की संख्या में इजाफा हुआ वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो गई है। देश में अभी  तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1834 हो गई है।

देश में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,834 हो गई है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 1834 लोगों में कोरोना का पाॉटिजिव संक्रमण पाया गया है।  जबकि अभी तक देश में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गया है और 144 मरीज ठीक हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा उन लोगों के कारण हुआ है जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना पीड़ितों की संख्या में जो इजाफा हुआ है वह देश का ट्रेंड नहीं है बल्कि जमात में शामिल और संक्रमित लोगों के कारण इस संख्या में इजाफा हुआ है। 

तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 150 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अग्रवाल  ने बताया कि जमात से जुड़े दिल्ली के लगभग 1,800 लोगों को नौ केन्द्रों और अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। देश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने भारतीय रेलवे के 20,000 ट्रेन डिब्बों को कोरोना के लिए अस्पताल के तौर पर संशोधित किया है।  जिसमें 3.2 लाख लोगों को रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 5,000 डिब्बों को अस्पताल के तौर पर बदलने का काम शुरू हो गया है।