केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले संकेत दिया था कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ जवान के साथ की गई बर्बरता का बदला ले लिया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। 

जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रैना ने कहा, 'मोदी सरकार पूर्व की कांग्रेस की सरकार की तरह नहीं हैं, जो देश विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक देती थी। हमारे पास मोदी हैं, दुनिया उनसे डरती है।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने बीएसएफ के एक जवान के साथ बर्बरता की हिमाकत की थी। हमारे जवान को शहीद कर दिया था। हमारे जवानों ने नौशेरा जिले के सुंदरबनी इलाके में सीमा के पार जाकर 12 से 15 पाकिस्तानियों के सिर कलम कर दिए। ये मोदी सरकार है। ये भाजपा है।'

"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जो जानकारी साझा की गई है वह बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक केके शर्मा द्वारा 29 सितंबर को दी गई जानकारी के ही आसपास है। शर्मा ने तब कहा था, 'हमने अपने जवान की हत्या का बदला लेने के लिए नियंत्रण रेखा के पार पर्याप्त कार्रवाई की है। हमने अपनी इच्छा से जगह और समय का इस्तेमाल करते हुए जवाबी कार्रवाई की।'

राजनाथ सिंह ने भी संकेत देते हुए कहा था, 'कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। ठीक-ठाक हुआ है। विश्वास रखना ठीक ठाक हुआ है, तो तीन दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा।'

'माय नेशन' ने सुंदरबनी इलाके में 'सर्जिकल स्ट्राइक-2' जैसे ऑपरेशन की संभावनाओं पर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी से  बात की। उन्होंने बताया, 'सुंदरबनी इलाके में कई 'चिकन नेक' यानी ऐसी जगहें हैं, जहां भारत को पाकिस्तान पर बढ़त हासिल है। इसलिए संभव है कि भारतीय बलों ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए इस तरह की किसी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। '

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रैना ने कहा, 'अब वह समय चला गया है जब मनमोहन सिंह अपने विदेश दौरे में चुप्पी साधे रखते थे। अपना हाथ जेब में रखकर वह सोनिया गांधी के रोबोट की तरह काम करते थे। आज मोदी सरकार है, न कि घोटाला सरकार।'