पूरा मामला जम्मू के एक प्राइवेट प्राइमरी और प्री-नर्सरी स्कूल का है, जहां तीन टीचर इस विभत्स कृत्य को अंजाम देते आ रहे थे।


पीड़ित बच्चियों में से एक के परिजनों ने त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्ची ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। घरवालों ने जब स्कूल ना जाने का कारण पूछा तो बच्ची ने आपबीती बता दी।


स्कूल के प्रिंसिपल ने माय नेशन को बताया कि, “ हमनें तीनों आरोपियों को स्कूल से निकाल दिया है जिनके खिलाफ 2 अगस्त को शिकायत मिली है”। वो आगे बताती हैं कि, “हमारा स्कूल कैंपस पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है, स्कूल में कुल 19 टीचर हैं जो बच्चों को खुद के बच्चों जैसा मानते हैं”।


जिन तीन लोगों पर बच्चियों से शोषण का आरोप है वो सिंगिंग, कराटे और डांस के टीचर हैं। ये तीनों हफ्ते में दो दिन लगने वाली 15 मिनट की क्लासों में अपनी हरकतों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने जानकारी देते हुए एफाईआर नंबर भी साझा किया है जो 210/2018 है। तीन में से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि तीसरे की तलाश हो रही है।


ऐसे ही दो शिकायत 31 जुलाई भी स्कूल प्रबंधन को दी गई थी, जब परिजनों को अपनी बच्ची के साथ स्कूल में हो रही गड़बड़ी शिकायत मिली थी।


दूसरे जघन्य मामले की जानकारी जब एलकेजी की छात्रा के स्टूडेंट के परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गए। ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से छात्रा बीमार हो गई थी और इसके पीछे की कहानी जब घरवालों को पता लगी तो उनके होश फाख्ता हो गए, तुरंत उन्होंने इसकी शिकायत स्कूलऔर पुलिस में की।