लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पहले जटायु संरक्षण केन्द्र का आज राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया। राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह-2020 के समापन समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के महाराजगंज जिले में जटायु संरक्षण केंद्र का शिलान्‍यास किया। 

राज्य के पहले जटायु संरक्षण केन्द्र का उद्घाटन करने के मौके पर उन्होंने कहा कि महाराजगंज में गिद्ध के संरक्षण का ये केंद्र राज्य  सरकार का एक अद्भुत प्रयास है। वहीं गिद्ध पर्यावरण की ​शुद्धि करते हैं।  जिनके संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर वन प्रभाग के फरेंदा रेंज के भारीवैसी में 5 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र में जटायु संरक्षण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। केंद्र खास तौर से किंग वल्चर के लिए बनाया जा रहा है। ताकि उनका संरक्षण किया जा सके।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ छात्र-छात्राओं से भी वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण पर बात भी की। शिलान्यास कार्यक्रम से पहले प्रोजेक्ट स्थल पर भूमि पूजन भी किया गया। वहीं कैम्पियरगंज रेंज में मौजूद बच्चों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवाद भी किया। इस प्रोजेक्ट की पूरी लागत  15 करोड़ रुपये है और इसके लिए 82 लाख रुपये की पहली किस्‍त जारी की जा चुकी है।