लखनऊ। फिलहाल पांचवा कोरोना वायरस सेंपल नेगेटिव आने के बाद सिंगर कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल रही है। लेकिन इसके साथ ही कनिका कपूर की मुश्किलें कम नहीं होगी। क्योंकि कनिका पर लखनऊ में केस दर्ज हैं जिसके बाद अब पुलिस कनिका से पुलिस पूछताछ करेगी और इसके बाद कनिका पर मुकदमा चल सकता है। हालांकि अभी 14 दिन कनिका क्वारंटिन में रहेंगी। माना जा रहा है कि वह इस दौरान अपने वकीलों से बातचीत कर कानून दांवपेच से इन मामलों से निकलना चाहिए।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 14 दिनों का क्‍वारेंटाइन खत्म होने के बाद गायिका से पूछताछ करेगी। हालांकि अस्पताल से बाहर निकलने के बाद कनिका को इधर उधर घूमना मना होगा और वह 14 दिनों की क्वारेंटिन में रहेगी। कनिका कपूर को रविवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। जिसके बाद वह सीधे अपने घर पहुंची जहां वह 14 दिनों तक क्वारेंटिन में रहेगी। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। कनिका के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।  

ये मुकदमे लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं। कनिका पर सरोजनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं दो अन्य रिपोर्ट हजरतगंज और महानगर थाने में भी दर्ज किए गए हैं। क्योंकि कनिका ने सरकार दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया था और  जानबूझकर लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला गया था। हालांकि अस्पताल जाने के बाद भी कनिका का बर्ताव अच्छा नहीं था। क्योंकि स्टॉरडम के कारण वह डाक्टरों से सहयोग नहीं कर रही थी। हालांकि कनिका ने इसके बारे में सोशल मीडिया में भी पोस्ट किए तो वह ट्रोल हो गई और इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने साफ किया कि कनिका  मेडिकल स्टॉफ का सहयोग नहीं कर रही है।

गायिका और लखनऊ निवासी कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से मुंबई से आई और उसके बाद वह लखनऊ पहुंची। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कनिका ने ये बात छिपाई थी। क्योंकि विदेश से आने  वाले सभी लोगों को 14 दिनों को क्वारंटिन में जाना था। लेकिन कनिका ने पार्टियों में हिस्सा लिया।  कनिका कपूर से मिलने के बाद राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधराजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख दिया था। वहीं कई हाईप्रोफाइल लोग भी आइसोलेशन में चल गए थे।