कानपुर में एक युवक ने घरवाली के साथ बाहरवाली के चक्कर में आत्महत्या कर ली। लेकिन इसके पहले उसने गले में फंदा डालकर सेल्फी खींची, उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया फिर फंदे से झूल गया।
कानपुर. यहां बर्रा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने गले में फंदा डालकर मोबाइल फोन से सेल्फी ली और उसे कई ग्रुपों पर वायरल कर दिया। इसके बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि, उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। लेकिन पड़ोसियों के मुताबिक, मृतक का एक लड़की से अफेयर था। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को लग गई थी। इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बर्रा थाना इलाके के एच ब्लॉक विश्वबैंक में रहने वाले बॉबी उर्फ रामप्रकाश साहू (34) प्राईवेट नौकरी करता था। वह पत्नी नीलू साहू, बड़ी बेटी आशी और बेटे अभय (06) के साथ रहता था। जबकि बॉबी के पिता नंदलाल और मां गीता देवी गांव में रहती थी। छोटा भाई चुन्नू दिव्यांग है, वह भी बॉबी के साथ रहता था।
भाई चुन्नू के मुताबिक बॉबी ने दो माह पहले नौबस्ता स्थित खाड़ेपुर वाला प्लाट बेचा था। वो प्लाट बेचकर विश्वबैंक मे कालोनी खरीदी थी। पूरा परिवार वहीं पर रह रहा था। मंगलवार को सुबह बॉबी घर पर पुराने वाले मकान में जाने की बात कह कर निकला था। इसके बाद उसके दोस्तो से पता चला कि बॉबी ने व्हाट्सअप पर फांसी का फंदा डाले हुए एक फोटो वायरल की है। जब मैं अपने रिश्तेदारों को लेकर प्लाट पर पहुंचा तो गेट अंदर से बंद था। पड़ोस के मकान की छत से होते हुए मकान के अंदर जा कर देखा वो उसका शव पंखे के कुंडे के सहारे लटक रहा था। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। उसने बताया कि बीते कई हफ्ते से वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
बॉबी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसन लिखा है कि मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। पत्नी और बच्चो को बहुत प्यार करता हूं। स्थानीय लोगों ने दबी जुबां में बताया कि बॉबी का किसी लड़की से अफेयर था। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। जिसकी वजह से पत्नी का बॉबी से आएदिन विवाद होता रहता था।
डिप्टी एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक राम प्रकाश नाम के एक शख्स ने अपने घर में सुसाइड किया है। उसने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें लिखा कि अपने मन से सुसाइड किया है। इसके लिए कोई दोषी नहीं है। उसने एक दो फोटो खींच कर अपने दोस्तो को भेजा है और सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
Last Updated Jul 23, 2019, 6:59 PM IST