शिवभक्ति के नाम पर उत्पाती किस तरह कांवड़ियों के जत्थों में शामिल होकर बदमाशी कर रहे हैं इसकी तस्वीरें उत्तर भारत के कई इलाकों से आ रही हैं। दिल्ली के बाद यूपी के बुलंदशहर में कांवड़ियों ने तांडव किया है। तस्वीरें देख कर आप हैरान रह जाएंगे।

दिल्ली के बाद यूपी के बुलंदशहर में भी कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां उपद्रव कर रहे कावड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है। वीडियो में वो लाठी-डंडों से गाड़ी को तोड़ते हुए दिख रहे हैं। ये सबकुछ कांवड़ियों की स्थानीय लोगों से मामूली कहासुनी के बाद हुआ।

Scroll to load tweet…


कांवड़ियों ने यहां तो हद ही कर दी। पुलिस वाले को ही निशाना बनाया। उनकी गाड़ी पर पर हमला तो किया ही खुद पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ा। कांवड़ियों ने पुलिस वालों को दौड़ा, दौड़ा कर मारने की कोशिश की। पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागते रहे। पीछे से कांवड़ियां का झुंड उन्हें दौड़ाता रहा। घटना मंगलवार यानि 7 अगस्त की है।

इससे पहले मंगलवार को ही कांवड़ियों का एक जत्था दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास से सड़क पर गुजर रहा था। यहां उनकी कहासुनी कार सवार महिला से हो गई जिसके बाद उन्होंने कार में बैठे महिला-पुरुष को भगाकर उनकी गाड़ी तोड़ दी। सड़क पर जमकर हंगामा किया। यहां भी पुलिस वाले लाचार होकर सबकुछ देखते रहे।

"