आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों ने उन्हें सीबीआई की अदालत ने जेल भेज दिया और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। तिहाड़ जेल में चिदंबरम को आम कैदियों से अलग रखा गया है। लेकिन आज उनका जन्मदिन है। लेकिन इस बार उन्हें अपना जन्मदिन बगैर केक और उपहारों के मनाना पड़ेगा।
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आज जेल में पहली बार अपना जन्मदिन मनाएंगे। हालांकि इस बार न तो उनके पास बधाई देने वालों का तांता लगा होगा और न ही वह केक काट पाएंगे। बस तन्हाई में अपना जन्मदिन जेल की सलाखों के पीछे मनाएंगे। उनके जन्म दिन पर उनके बेटे कार्ति ने उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी है और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि कोई 56 इंच वाला आपको नहीं रोक सकता है।
आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों ने उन्हें सीबीआई की अदालत ने जेल भेज दिया और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। तिहाड़ जेल में चिदंबरम को आम कैदियों से अलग रखा गया है। लेकिन आज उनका जन्मदिन है। लेकिन इस बार उन्हें अपना जन्मदिन बगैर केक और उपहारों के मनाना पड़ेगा।
ऐसा पहली बाह हो रहा है कि जब चिदंबरम को जेल की सलाखों के पीछे जन्मदिन मनाना पड़ रहा है। जबकि पूर्व के जन्मदिन में उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहता था और लोग उन्हें उपहार देने आते थे। लेकिन इस बार उन्हें अकेले में जन्मदिन मनाना होगा। उनके इस खास जन्मदिन पर आज उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने इमोशनल पत्र लिखा है। कार्ति ने चिदंबरम के लिए प्यार और शुभकामनाएं भेजी है। हालांकि इसके जरिए कार्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है। कार्ति ने लिखा है कि आप 74 साल के हो गए लेकिन कोई '56 इंच' आपको रोक नहीं सकती।
कार्ति ने लिखा है कि हम आपको मिस कर रहे हैं। यही नहीं कार्ति ने अपने पिता को लिखे पत्र में मौजूदा देश के हालत और राजनीति की जानकारी भी दी है। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिंदबरम को 1 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था अब उनकी जमानत की याचिका पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
Last Updated Sep 16, 2019, 10:36 AM IST