94 वर्षीय नेता को शनिवार रात 1.30 बजे रक्तचाप में गिरावट के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि की तबीयत सुधार हो रहा है। चेंन्नई के कावेरी अस्पताल की तरफ से रात में जारी हेल्थ बुलेटिन में करुणानिधि की हालत में सुधार के संकेत की बात कही गई है।
कावेरी अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी लेकिन इलाज के बाद अब स्थिति में सुधार हुआ है। उनके इलाज डॉक्टरों का पैनल लगा हुआ है।
कुरुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता एमके स्टालिन ने बयान जारी कर करुणानिधि की तबीयत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें। उन्होंने समर्थकों को बताया कि अचानक करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार है।
करुणानिधि का हाल जानने के लिए तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं। साथ ही उनके समर्थक भी बड़ी तादाद में अस्पताल के बाहर जमे हुए हैं। अस्पताल के बाहर भीड़ को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी थी। करुणानिधि का परिवार भी अस्पताल में है।
कावेरी अस्पताल में मौजूद सभी बाहरी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है। जबकि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कोयंबटूर में सोमवार को होने वाली अपनी बैठक रद्द कर दी है और वह चेन्नई के लिए लौट गए हैं।
डीएमके नेता ए. राजा ने मीडिया को बताया था कि करुणानिधि की तबीयत नाजुक हो गई थी, जिसके बाद उनका इलाज किया गया और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. साथ ही उन्होंने जनता से ये भी आह्वान किया कि किसी तरह की अफवाह पर यकीन न करें.
इससे पहले दिन में उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू करुणानिधि का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। द्रमुक ने एक बयान में कहा कि नायडू के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी थे उन्होंने चिकित्सकों से बात की।
94 वर्षीय नेता को शनिवार रात 1.30 बजे रक्तचाप में गिरावट के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है।
Last Updated Jul 30, 2018, 12:16 PM IST