उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के तंगमार्ग इलाके में आतंकियों ने वन विभाग के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया, 'बृहस्पतिवार शाम आतंकियों ने एक सरकारी कर्मचारी को उसके घर के बाहर गोली मार दी। वह तंगमार्ग के कुजंर का रहना वाला था। मारे गए शख्स की पहचान तारिक अहमद मलिक के तौर पर हुई है। वह राज्य के वन विभाग में काम करता था।'

अधिकारी ने बताया, 'पुलिस ने सरकारी कर्मचारी की हत्या में शामिल एक आतंकी की पहचान कर ली है। वह लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा स्थानीय नागरिक यूसुफ डार उर्फ कंटरू है।'

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

इस बीच, बारामुला के एसएसपी ने कश्मीरियों के दोहरे मापदंडों पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा, 'आतंकियों ने पिछले कुछ दिनों में पांच कश्मीरियों की हत्या कर दी। लेकिन बुद्धिजीवी ओजीडब्ल्यू खामोश हैं। ये सभी पाकिस्तान के आतंकी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इनका मकसद कश्मीर को बर्बाद करना है।'