दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अवगाम गांव में आतंकियों ने ईद की छुट्टियों पर  घर आए एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल फयाज अहमद शाह स्थानीय मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल फयाज को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। 


जजरीपोरा गांव के रहने वाले फयाज को कुछ समय पहले ही पदोन्नति देकर कांस्टेबल बनाया गया था। इससे पहले वह एसपीओ था। वह परिवार के साथ ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी पर आया हुआ था।  

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि फयाज की हत्या में शामिल आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार सुबह एक भाजपा नेता की हत्या के तुरंत बाद हुई है।