नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 15 किलोवाट तक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में प्रति किलोवाट 75 रुपये से लेकर 105 रुपये की कमी की है।

दिल्ली में घरेलू बिजली कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज में 75 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति किलोवाट की कमी की घोषणा की गई है। 2 किलोवाट के कनेक्शन पर हर महीने अब 125 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्ज की जगह अब 20 रुपये हो गया है। वहीं 2 से 5 किलोवाट पर 140 रुपये प्रति किलोवाट की जगह अब 50 रुपये, 5 से 15 किलोवाट पर हर महीने 175 रुपये की जगह अब 100 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्ज लिया जाएगा।  

घोषणा करने के साथ ही केजरीवाल ने किया ट्विट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बधाई हो दिल्ली! लगातार 5वें साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं। इसके विपरीत, लगातार पांचवें वर्ष दरें घटाई गईं। अब दिल्ली में बिजली दर देशभर में सबसे कम है और दिल्ली भारत की इकलौती जगह है जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।' 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब मात्र छह महीने बाकी है।