नई दिल्ली। देशभर में चल रहे लॉकडाउन-2 के बीच आज केरल सरकार ने राज्य में कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन को खोल दिया है।  केरल सरकार ने राज्य में रेस्तरां, नाई की दुकानें की अनुमति दी है। जिसके बाद केन्द्र सरकार राज्य सरकार के फैसले को लेकर चिंतित है। केन्द्र सरकार का कहना है कि राज्य में हालातत अभी सही नहीं है। उसके बावजूद राज्य में लॉकडाउन को खोल दिया गया है।

राज्य सरकार ने राज्य के इदुककी और कोट्टायम जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने केरल के लॉकडाउन नियमों में छूट को लेकर राज्य के मुख्य सचिव टॉम जोस को पत्र लिखा है। उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि केरल सरकार का फैसला केंद्रीय दिशानिर्देशों के खिलाफ है। हालांकि ये राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह नियमों को लागू या या फिर छूट दे।  जबकि देश के किसी भी राज्य ने लॉकडाउन के नियमों में छूट नहीं दी है। बल्कि केन्द्र सरकार के फैसले को राज्य में लागू रखा है।

वहीं केरल सरकार ने राज्य के 14 जिलों को लॉकडाउन के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए चार क्षेत्रों ग्रीन, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और रेड में विभाजित किया है। केन्द्र सरकार ने अपने पत्र में राज्य में नाई की दुकानों, रेस्तरां, कार्यशालाओं और दो और चार पहिया वाहनों पर यात्रा करने वाले लोगों को अनुमति देने पर नाराजगी जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि दुकानें, होटल, कार्यालय खुलेंगे, लेकिन भीड़ बिल्कुल नहीं होगी। विवाह और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

 हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में 88 हॉटस्पॉट हैं और इन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी। राज्य में ऑरेंज बी जोन में अलाप्पुझा, तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़, त्रिसूर और वायनाड जिले शामिल हैं जहां सामान्य गतिविधियों की भी अनुमति होगी।