नेशनल डेस्क। त्योहारों से पहले केरल में ईसाई प्रार्थना एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा देश सहम गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने NIA को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अब मुंबई और दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने जिम्मा संभाल लिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है, केरल में हुए ब्लास्ट के बाद दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नजर रखी जा रही है। वहीं आर्थिक नगरी मुंबई में भी सुरक्षा व्यवसथा को बढ़ा दिया गया है। वहीं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी ATS को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। 

सिलसिलेवार धमाकों से दहला केरल

केरल के एर्नाकुलम में ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान सिलसिलेवार हुए तीन धमाकों से केरल सहम गया। हमले में 1 व्यक्ति हो गई। जबकि 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। केरल पुलिस की मानें तो ईसाई सभा का आज तीसरा दिन था। पहला धमाका 9.30  बजे और दो धमाके दोपहर में हुए। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त हॉल में दो हजार लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें शुरुआती जांच में हमले में IED का इस्तेमाल किया गया। इसे टिफिन बॉक्स में छुपाकर कर लाया गया था ताकि किसी को इसकी भनक न लग सके। 

बीते दिन फिलिस्तीन के समर्थन में रैली

बता दें, एर्नाकुलम में हुए धमाके को इजरायल-हमास युद्ध से कनेक्ट किया जा रहा है। दरअसल, केरल में शनिवार को फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई था। इस दौरान आतंकी संगठन हमास के नेता खालिद मशाल ने वर्चुअली तौर पर भाषण दिया था। रैली के एक दिन बाद ही ब्लास्ट होना किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल NIA मामले की जांच कर रहा है। 

संदिग्ध शख्स ने किया आत्म समर्पण

इसी बीच केरल के ADGP एमआर अजित कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एक शख्स ने कोडकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। व्यक्ति का दावा है, उसने ही हमले को अंजाम दिया था। व्यक्ति का नाम डोमिनिक मार्टिन बताया जा रहा है, वह सभा के ही समूह से थे। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, हर बिंदु पर जांच करने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।