)
भूसे के ढेर में जल गए दो मासूम
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में दिल दहला देना वाला हादसा हुआ। यहां के शहपुरा गांव में भूसे के ढेर में दो मासूमो की चिता बन गई।
यह हृदय विदारक घटना भूसे के ढ़ेर में आग लगने के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे भूसे के ढ़ेर में खेल रहे थे
इसी दौरान अचानक भूसे में आग लग गई और दोनों बच्चे हादसे का शिकार हो गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। मृत बच्चों का नाम वशु की 4 साल और पंकज 5 साल की है।