नई दिल्ली | शुक्रवार की रात भारतीय सीमा पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वतन वापसी पर उनके साथ खड़ी महिला को लेकर सभी में जानने की उत्सुकता है कि आखिर क्यों भारत और पाकिस्तान के बीच उलझे मामलों में ये महिला सबसे ज्यादा दिखती है। इस महिला का नाम है डाक्टर फारिहा बुगती। ये पाकिस्तान विदेश सेवा की अधिकारी है और भारतीय मामलों की प्रभारी है। पिछली बार जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ भी ये महिला दिखाई दी थी।

शुक्रवार की रात को वाघा बॉर्डर के जरिये विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी हुई। अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर से लौटे तो उनके साथ एक महिला भी थे। लोग कयास लगा रहे थे कि ये उनकी पत्नी होगी। लेकिन बाद में मालूम चला ये उनकी पत्नी नहीं बल्कि पाकिस्तानी अफसर है। जिसके तहत भारतीय मामले आते हैं। ये महिला कुछ समय उनके साथ रही और फिर वापस अपने वतन चली गयी। बुगती पाकिस्तान में विदेश मंत्रालयों की अफसर है और वह भारतीय मामलों के विभाग की निदेशक है।

बुगती एफएसपी अधिकारी हैं, जो भारत के आईएफएस अधिकारी के बराबर होता है। कुछ समय पहले ही बुगती पाकिस्तानी सेना की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के परिवार के पाकिस्तान पहुंचने पर उनके साथ दिखी थी। पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ मुलाकात के दौरान भी वह वहीं मौजूद थी। गौरतलब है कि चार दिन पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इसके बाद वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भारत के बढ़ते दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का फैसला किया था। पाकिस्तान पर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव था और जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस कर दिया। पाकिस्तान ने अभिनंदन को युद्धबंदी घोषित किया है।