लखनऊ। ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में इस बार भारतीय मूल के लोगों डंका बजा है। इस बार ब्रिटेन की संसद में 15 भारतीय मूल के सांसद पहुंच हैं। जबकि पिछली बार एक दर्जन सांसद विभिन्न राजनैतिक दलों से संसद पहुंचे थे। हालांकि इस बार संसद में पहुंचने वाले ज्यादातर सांसद कंजर्वेटिव पार्टी के हैं। लेकिन लेबर पार्टी के भारतीय मूल के तीन सांसद भी संसद में पहुंचे है। इसमें लेबर पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचे नवेन्द्रु मिश्रा का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता है। 

नवेन्द्रु मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ है और उनका बचपन कुछ समय के लिए गुरू गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में भी गुजरा है। मिश्र का जन्म 22 अगस्त को 1989 को कानपुर में हुआ और उसके बाद उनकी मां मीनू मिश्रा उन्हें लेकर गोरखपुर के तरंग क्रांसिंग आ गई और वह यहां पर दो साल तक रहे। यहां पर मीनू मिश्रा का ससुराल है। असल में नवेन्द्रु की मां की शिक्षा गोरखपुर में हुई और उन्होंने कॉर्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर किया और फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए किया।

उसके बाद उनकी शादी कानपुर निवासी प्रभात रंजन मिश्र से हुई। जिनकी बाद में ब्रिटेन में नौकरी लग गई। नवेन्द्रु के पिता कुछ समय के लिए ब्रिटेन मे रहे और उसके बाद अपने पूरे परिवार को ब्रिटेन ले गए और वहीं पर बस गए। नवेन्द्रु के रिश्तेदार डॉ. बीबी त्रिपाठी की पत्नी नीलरत्ना त्रिपाठी ने वह करीब दो साल पहले अपने एक रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए थे। नर्वेन्द्रु के परिवार में दो भाई और एक बहन है।

जानकारी के मुताबिक नर्वेन्द्रु पहले से ही राजनीती में आना चाहते थे और वह अपने संवाद से लोगों को आसानी से जोड़ लेते हैं। हालांकि नर्वेन्दु लेबर पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचे हैं। जिसे इस बार चुनाव में करारी हार मिली है। लेकिन लेबर पार्टी के टिकट पर तीन सांसद संसद पहुंचने में कामयाब रहे हैं।