नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के करीब 1215 नए मरीज मिले हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.57 लाख पार हो गई है। वहीं राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,257 हो गई। वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि राज्य में हार्ड इम्यूनिटी अपने  स्तर पर नहीं  पहुंची है। जिसके कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछळे 24 घंटे में जहां कोरोना के 1215 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 22 मरीजों की मौत  कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। वहीं राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,57,354 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में आज 1059 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है।  राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,271 हो गई है। वहीं अब तक दिल्ली में कुल 1,41,826  मरीज संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 4257 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक दिल्ली में कुल 1,37,5193 कोरोना की जांचें हुई हैं और वहीं राज्य में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 587 हो गई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राज्य में 29 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य में हार्ड इम्यूनिटी के स्तर तक नहीं पहुंचा है। लिहाजा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।