नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पार्टी के नेतृत्व और नेताओं को सलाह दी है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खलनायक की तरह पेश न करे। इससे पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि इससे उसे नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि इस बात का मंथन होना चाहिए कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में क्या काम किए,जिससे वह फिर से सत्ता में आए।

जयराम नरेश को कांग्रेस का थिंक टैंक माना जाता है और वह अकसर अपनी बातों को विभिन्न मंचों पर साफगोई के साथ रखते हैं। पिछले दिनों ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री  पी चिदंबरम ने भी मोदी सरकार की कुछ मामलों में तारीफ की थी। हालांकि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद हटाने के बाद कई कांग्रेस के नेता इस मामले केन्द्र सरकार का समर्थन कर चुके हैं। 

रमेश ने कहा कि यह वक्त है कि हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो काम किए हैं उनके बारे में समझे। क्योंकि जिसके कारण वह सत्ता में फिर से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पीएम नरेन्द्र मोदी को 'खलनायक' की तरह पेश करने से पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा।

रमेश ने कहा कि पीएम मोदी को 30 फीसदी मतदाताओं ने सत्ता वापसी करवाई है और भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में 37.4 फीसदी प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि एनडीए को कुल 45 फीसदी वोट मिले हैं।  कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो उन्हें जनता के साथ जोड़ती है और उन्हें जनता सराह रही है और हम उनका विरोध नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि लोग इस योजना की चुनाव  के दौरान हंसी कर रहे थे जबकि इस योजना के जरिए मोदी सरकार ने करोड़ों महिलाओं को जोड़ा और इसके जरिए मोदी सरकार फिर से सत्ता पर काबिज हुई। फिलहाल जयराम नरेश की सलाह एक तरह से पार्टी नेतृत्व के लिए भी जो खुलेतौर पर मोदी विरोध करती है।