कोलकाता। पश्चिम के सबसे व्यस्ततम शहरों में शुमार कोलकाता को आज दूसरी मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिलेगा। 1984 के बाद कोलकाता को पूर्व-पश्चिम इलाके में 12 किलोमीटर की लंबी मेट्रो सेवा मिलेगी। इसमें छह स्टेशन को जोड़ा गया है।

देश की पहली बार कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू हुई थी। लेकिन अब इसे विस्तार दिया जा रहा है और इसके विस्तार में शहर के 12 किलोमीटर को जोड़ा जा रहा है जिसमें छह स्टेशन होंगे।  अभी तक  कोलकाता की मेट्रो सेवा उत्तर-दक्षिण मार्ग से दम दम से गरिया तक जाती है। लेकिन अब ये पूर्व-पश्चिम हिस्से में जाएगी। इस मेट्रो सेवा की खास बात ये होगी कि इसका एक हिस्सा पानी के नीचे चलेगा। मेट्रो रेलवे की सीपीआरओ, इंद्राणी बनर्जी के मुताबिक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो होगी। पहले चरण में ये मेट्रो साल्ट लेक सेक्टर वी साल्ट लेक स्टेडियम से शुरू होगी।