प्रयागराज--प्रयागराज में कुंभ की शुरुआत हो चुका है। आज मकर संक्रांति के पहला शाही स्नान संपन्न हो रहा है। अलग-अलग अखाड़ों के अलावा लाखों की संख्या में लोग संगम के तट पर स्नान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

 

पहले दिन शाही स्नान में अखाड़े से जुड़े तमाम साधु संतों ने भी संगम में डुबकी लगाई। इस मौके पर लाखों आम श्रद्धालुओं के साथ तमाम खास लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम तट पर स्नान किया। स्मृति ने स्नान के दौरान खींची गई फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट किया। उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा- #kumbh2019 #trivenisangam हर हर गंगे...

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर निरंजन ज्योति ने भी संगम में स्नान किया। उन्होंने पूरे धूमधाम से शोभा यात्रा निकालते हुए निरंजनी और आनंद अखाड़े के साधु संतों के साथर शाही स्नान किया। केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है।

( प्रयागराज से पवनदेव की रिपोर्ट )