अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला से एक एक तीन तलाक का अनूखा मामला सामने आ रहा है। जहां जेल में बंद पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी की गलती सिर्फ इतनी है कि वह बकरीद पर अपने पति को जेल में नया कुर्ता पायजामा नहीं दे सकी थी। जिसके  बाद पति ने उनसे तलाक दे दिया। अब इसके बाद पत्नी ने थाने में जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कुछ दिन पहले ही मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पारित हो जाने के बाद भी तीन तलाक के मामले नहीं रुक रहे हैं। हालांकि अब ये मामले सामने आ रहे हैं। जबकि पहले मौलवी और मौलाना इन मामलों में हलाला कराकर फिर से शादी करा देते थे। लेकिन अब मुस्लिम महिलाएं इसके लिए जागरूक हो गई हैं और इन मामलों पर पुलिस को रिपोर्ट कर रही हैं।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला में दिखने को मिला है। गजरौला की रहने वाली पीड़ित महिला मुर्शिदा को जेल में बंद उसके पति जुल्फिकार उर्फ कलवा ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि, वह बकरीद पर उसके लिए नए कपड़े लेकर नहीं गई थी। कलवा हत्या के एक मामले में वर्ष 2014 से मुरादाबाद जेल में बंद है।

ये मामला गजरौला थानाक्षेत्र के गांव नौनेर का बताया जा रहा है। पीड़िता मेहनत मजदूरी कर चार बच्चों का भरण पोषण करती है और जेल में कलवा से मिलने भी मुरादाबाद जेल जाती है। आर्थिक तंगी के कारण मुर्शिदा इस बार ईद-उल-अजहा पर पहनने को नया कुर्ता-पायजामा लेकर नहीं जा सकी। जिसके बाद कलवा भड़क गया और उसने उसके ऊपर दूसरे लोगों से अवैध संबंध होने के इल्जाम तक लगाए और फिर उसे तीन तलाक दे दिया।

इसके बाद मुर्शिदा ने कलवा को समझाने की कोशिश की तो उसने उसे भगा दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने रिश्तेदारों को समझाने के लिए जेल भेजा लेकिन पति नहीं माना। इसके बाद कोई रास्ता ने देख पीड़िता अपने पति के खिलाफ गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की।।