पटना। हालांकि पटना में होली के त्योहार में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव का हो रूप देखने को नहीं मिला। लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव होली के मौके पर अपने ही रंग में दिखे। लालू प्रसाद को चारा घोटाले में सजा हुई है और वह रांची के रिम्स में भर्ती हैं। लेकिन तेज प्रताप सरकारी आवास पर पिता लालू प्रसाद की तरह होली खेलते नजर आए। इसके बाद तेज प्रताप मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने के आवास पर भी गए।

लालू प्रसाद यादव की ही तरह राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर समर्थकों व दोस्‍तों के साथ लालू स्‍टाइल में 'कुर्ताफाड़ होली' खेली। कभी लालू प्रसाद यादव भी पटना में इसी तरह की होली खेला करते थे और मीडिया और पार्टी के लोग उनके घर में जमघट लगाए रहते थे। लेकिन पिछले दो साल से लालू प्रसाद यादव के घर में इस तरह की होली का आयोजन नहीं किया जा रहा है। वहीं तेज प्रताप यादव ने होली के मोके पर अपने पिता लालू की तरह होली गीत भी गाए।

इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि वे होली में पिता लालू की कुर्ताफाड़ होली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि तेज प्रताप के होली के इस कार्यक्रम से तेजस्वी यादव नदारद रहे। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव होली के मौके पर दिल्ली में है। गौरतलब है कि बिहार में कई साल तक राज करने वाले लालू प्रसाद यादव की होली बिहार में मशहूर है।  सत्ता के गलियारों में लालू प्रसाद यादव की होली को याद रखा जाता है। पिछले दो इस तरह की होली का आयोजन लालू प्रसाद के घर पर नहीं हुआ। क्योंकि 2018 में लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई गई और 2019 पुलवामा हमले के कारण लालू यादव परिवार ने होली का आयोजन नहीं किया। 

हालांकि होली के जरिए तेज प्रताप यादव ने खुद को लालू प्रसाद यादव घोषित करने की कोशिश की है। लोकसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने साफ किया था कि बिहार में वह लालू प्रसाद यादव के उत्तराधिकारी हैं। यही नहीं तेज प्रताप अकसर अपने को लालू का उत्तराधिकारी करने की कोशिश करते रहते हैं।  हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेज और तेजस्वी के रिश्तों में  खटास कम हुई है जो अकसर सार्वजनिक मंचों पर  दिखती है। राजद ने तेजस्वी यादव को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है।