पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इस बात की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि लालू के समधी  चुनाव से पहले लालू और उनके परिवार को झटका दे सकते हैं। लिहाजा अब लालू के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय जदयू में शामिल होने की तैयारी कर ली है। लालू की समधी चंद्रिका राय ने दावा किया राजद नेतृत्व से कई नेता और विधायक नाराज चल रहे हैं और उन्होंने कहा कि राज्य में अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। राय ने कहा कि वह जल्द ही जदयू में शामिल होंगे।

चंद्रिका राय को बिहार में लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था। लेकिन अब दोनों के परिवार एक दूसरे से अलग हो गए हैं। लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी। लेकिन दोनों के रिश्तों में जल्द ही खटास आ गई। हालांकि अब मामला कोर्ट में चल रहा है। वहीं ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी और ननद मीसा भारती के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद राबड़ी ने ऐश्वर्या को घर से बाहर निकाल दिया था।

फिलहाल माना जा रहा कि चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ने के बाद चुनाव में जदयू तेज प्रताप और ऐश्वर्या को मामले को तूल दे सकता है। जिसका खामियाजा लालू प्रसाद यादव के परिवार और पार्टी को उठाना पड़ेगा। चंद्रिका राय ने कहा कि राजनीति में सबकुछ जायज है। लालू प्रसाद यादव परिवार ने मेरे और मेरी बेटी के बारे में नहीं सोचा और हम दोनों को प्रताड़ित किया। हालांकि उन्होंने ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने के सवाल को टाल दिया और कहा कि ये समय नहीं है कि मुद्दे पर बात की जाए।

गौरतलब है कि राजद ने लोकसभा चुनाव में चंद्रिका राय को  छपरा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में राजद एक भी सीट नहीं जीत सकी। लेकिन छपरा में चंद्रिका राय का विरोध तेज प्रताप ही कर रहे थे।