पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हर की पौड़ी घाट पर गंगा में हुआ अस्थि विसर्जन, इस दौरान हरिद्वार अटलजी के परिवार के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेंत कई बड़े नेता मौजूद हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी गईं हैं। हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य नेअस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान हरिद्वार अटलजी के परिवार के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेंत कई बड़े नेता मौजूद हैं। अस्थियों को बहाने से पहले हरिद्वार में कलश यात्रा निकाली गयी थी। साथ ही 'अटल जी अमर' रहें जैसे नारे लगाए गए।
Haridwar: Late #AtalBihariVajpayee's daughter Namita, granddaughter Niharika, Home Minister Rajnath Singh, BJP President Amit Shah reach Har-ki-Pauri with the ashes of the former prime minister. #Uttarakhand pic.twitter.com/9xH0lNU8Af
— ANI (@ANI) 19 August 2018
अटल जी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
कलश यात्रा शुरु करने से पहले अटलजी की अस्थियों को पहले हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में रखा गया था जिसके बाद यात्रा निकालकर अस्थि कलश को प्रेम आश्रम ले जाया गया। वहां से उसे हर की पौड़ी पर ले जाकर गंगा में विसर्जित किया गया।
Haridwar: Late #AtalBihariVajpayee's daughter Namita immerses his ashes at Har-ki-Pauri in Haridwar. Home Minister Rajnath Singh and BJP President Amit Shah also present. #Uttarakhand pic.twitter.com/De5ylkKCbY
— ANI (@ANI) 19 August 2018
बता दें अटलजी की अस्थियों को केवल एक नदीं में नहीं बल्की कई नदियों में विसर्जित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा नदीं में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ हो गई है।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:07 AM IST