अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मणि पवर्त के पास स्थित तीर्थ क्षेत्र पुरम में मेहमानों के लिए 8 हजार बिस्तर तैयार हैं। टेंट सिटी के पूरे परिसर को 6 क्षेत्र में बांटा गया है। इसके अलावा ट्रस्ट की तरफ से मणिराम दास छावनी के योग केंद्र और कारसेवकपुरम में भी मेहमानों को रोकने की व्यवस्था पूरी हो गई है। सीएम योगी भी टेंट सिटी का दौरा कर इन व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर चुके हैं।

10 शैया का अस्पताल तैयार-20 चिकित्सकों का दल तैनात

तीर्थ क्षेत्र पुरम के 5 भोजनालयो में करीबन 2000 लोगों के लिए डेली भोजन तैयार कराया जा रहा है। 10 शैया का अस्पताल भी रेडी है। उसमें 20 चिकित्सकों का दल तैनात है। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री और आवास योजना के प्रभारी कोटेश्वर शर्मा के मुताबिक ट्रस्ट के द्वारा बसाई गई टेंट सिटी में सभी सुविधाएं एकत्रित कर ली गई हैं। 300 गाड़ियों के पार्किंग की भी व्यवस्था है। दोपहिया वाहनों की भी पार्किंग हो सकेगी। कारसेवकपुरम की टेंट सिटी भी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज योग केंद्र की टेंट सिटी के प्रभारी हैं।

शुक्रवार को सीएम योगी अयोध्या में, टेंट सिटी का करेंगे निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। जनवरी महीने में यह उनका अयोध्या का तीसरा दौरा होगा। सीएम हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन की फाइनल तैयारियों से जुड़ी बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 2 बजे से अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में होगी।

ये भी पढें-100 से ज्यादा विमानों से अयोध्या आएंगे मेहमान, UP के 5 एयरपोर्ट पर पार्क होंगे VIPs के प्लेन...