रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 100 से ज्यादा विमानों से मेहमान अयोध्या आएंगे। अब तक 45 से ज्यादा विमानों को अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करने की स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग 600 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के उतरने की संभावना है, जो सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे।
अयोध्या/लखनऊ। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 100 से ज्यादा विमानों से मेहमान अयोध्या आएंगे। अब तक 45 से ज्यादा विमानों को अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करने की स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग 600 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के उतरने की संभावना है, जो सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। 22 जनवरी को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र का प्लेन ही खड़ा हो सकेगा। बाकि विमानों की वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, कुशीनगर और आजमगढ़ एयरपोर्ट पर पार्किंग होगी।
विदेशी विमानों की लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग
जानकारी के अनुसार, अयोध्या एयरपोर्ट पर सिर्फ 8 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है। ऐसे में यदि किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष इस समारोह में आते हैं तो उनके हवाई जहाज को खड़ा करने की तैयारी की गई है। विदेश से आने वाले चार्टर्ड विमानों को लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सकता है। यहां से लोग टैक्सी के जरिए अयोध्या जाएंगे। इसकी वजह अयोध्या एयरपोर्ट पर कस्टम और इमीग्रेशन की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है।
पार्किंग के लिए तैयार किए जा रहे एयरपोर्ट
कई राष्ट्राध्यक्ष, कला, खेल और अन्य क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया गया है। अयोध्या में चार्टर्ड प्लेन से आने की वजह आसपास स्तरीय होटलों की सुविधा न होना माना जा रहा है। हालांकि रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों के स्वागत की बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। मेहमानों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट के साथ लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट को भी तैयार किया जा रहा है। कुशीनगर और आजमगढ़ एयरपोर्ट पर भी विमान खड़े किए जा सकते हैं। एयरपोर्ट की कैपेसिटी के मुताबिक ही विमानों को वहां खड़ा किया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान में वाराणसी एटीसी अहम भूमिका निभाएगी। वाराणसी एटीसी के निर्देश पर गोरखपुर और अयोध्या एयरपोर्ट का संचालन हो सकता है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर 600 से ज्यादा हस्तियों के उतरने की संभावना
लखनऊ एयरपोर्ट पर 21 और 22 जनवरी को करीबन 36 मेहमानों के चार्टर्ड विमानों के जरिए लखनऊ पहुंचने की संभावना है। एक आंकलन के मुताबिक 600 से ज्यादा मेहमान अयोध्या के लिए एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसमें बॉलीवुड से लेकर देश की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यहां उतरने वाले मेहमान एयरपोर्ट पर उपलब्ध निजी टैक्सियों से अयोध्या जाएंगे। आरटीओ लखनऊ ने टैक्सी मालिकों से अयोध्या तक का ज्यादा किराया न लेने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढें-राम भक्तों के लिए कन्नौज से 400 बोरी आलू पहुंचा अयोध्या..
Last Updated Jan 18, 2024, 4:43 PM IST