श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के एक दिन पहले से ही  नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती हिरासत में हैं। हालांकि उन्हें हिरासत में सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। उमर हिरासत में फिल्में देखकर और जिम में पसीना बहा कर समय गुजार रहे हैं तो महबूबा किताब पढ़ कर अपना समय बीता रही हैं। कुछ दिनों पहले तक दोनों एक साथ रह रहे थे लेकिन दोनों के बीच विवाद हो जाने के बाद दोनों को अलग अलग स्थानांतरित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उमर अब्दुल्ला को सरकार ने हरि निवास गेस्ट हाउस में रखा है। पांच अगस्त को राज्य में अनुच्छेद 370 खत्म करने के एक दिन पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। क्योंकि उमर केन्द्र सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे और इसके कारण घाटी में माहौल खराब हो सकता था।

लिहाजा केन्द्र सरकार ने उमर और महबूबा को हिरासत में लिया। फिलहाल उमर अपना समय फिल्में देखकर और जिम में कसरत कर गुजार रहे हैं। हालांकि वहां पर इंटरनेट या फोन की किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दी गई हैं। 

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पीडीपी अध्यक्ष किताबें पढ़कर समय गुजार रही हैं। महबूबा को कश्मीर पर्यटन विकास निगम गेस्ट हाउस में रखा गया है और उन्हें मुगल गार्डन के आसपास के क्षेत्र में घूमने की आजादी है। हालांकि पिछले दिनों दोनों नेताओं को  पहले हरि निवास पैलेस में रखा गया था।

लेकिन यहां पर उमर और महबूबा में जमकर बहस हुई और राज्य के हालात के लिए दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद दोनों को अलग रखने का फैसला किया गया। इसके बाद उमर को हरि निवास में महबूबा को पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस चश्मे शाही में शिफ्ट कर दिया गया है।

बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्में देख रहे हैं उमर

जानकारी के मुताबिक उमर को हिरासत में हिंदी फिल्मों की जगह हॉलीवुड फिल्मों को देख रहे हैं और इसके लिए उन्हें समय बिताने के लिए उनकी मांग पर फिल्मों की डीवीडी दी गई है। यही नहीं जहां पर उमर को रखा गया है वहां पर नौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में गार्डन है जहां पर वह घूमकर अपना समय बिता रहे हैं। यहां पर जिम की सुविधा भी उन्हें दी गई है। 

फारूख भी हैं नजरबंद

नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला भी एक तरह से नजरबंद किए गए हैं। हालांकि पिछले दिनों संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि फारूख अपने घर में मजे से रह रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन अब फारूख के घर के बाहर सुरक्षा मजबूत है। फारूख के साथ ही सज्जाद लोन और कई अलगाववादी नेताओं को डल झील के किनारे स्थित सेंटौर लेक व्यू होटल में अलग-अलग कमरों में रखा गया है।