असल में इमरान खान के पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू गए थे और उसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी क्योंकि वहां पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उन्हें गले लगाया था। उसके बाद पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें देश के 40 बहादुर सिपाहियों को अपना जीवन गंवाना पड़ा था। हालांकि उस वक्त पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने को गलत बताया था।
चंडीगढ़। पंजाब में राजनैतिक तौर पर अलग-थलग पड़ चुके पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उनके पाकिस्तानी दोस्त इमरान खान ने याद किया है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के सिद्धू को न्योता भेजा है। हालांकि इस उद्घाटन के मौके पर सिद्धू जाएंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के न्योते को ठुकरा दिया है।
असल में इमरान खान के पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू गए थे और उसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी क्योंकि वहां पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उन्हें गले लगाया था। उसके बाद पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें देश के 40 बहादुर सिपाहियों को अपना जीवन गंवाना पड़ा था। हालांकि उस वक्त पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने को गलत बताया था। इसके बाद सिद्धू और अमरिंदर के बीच रिश्ते खराब हो गए थे।
अब कई दिनों से मीडिया और सार्वजनिक मंचों से गायब रहने वाले सिद्धू को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिएन्योता भेजा है। हालांकि अभी तक सिद्धू की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है कि वह वहां जाएंगे या नहीं क्योंकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के न्योते को नामंजूर कर दिया था। पूर्व पीएम ने कहा था कि वह एक सामान्य श्रद्धालु की तौर पर शामिल होंगे। वहीं सिद्धू को न्योता देकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है।
पंजाब में सिद्धू की पत्नि नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के सांसद फैसल जावेद ने पीएम इमरान के आदेश के बाद सिद्धू से टेलीफोन पर बात की और उन्हें 9 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं भारत की तरफ पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
Last Updated Oct 30, 2019, 7:53 PM IST