अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की कोरोना वायरस  की टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात ये है कि रेड्डी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को ही रेड्डी का कोविड -19 का टेस्ट किया गया था और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में अभी तक कोरोनावायरस के 572 मामले आ चुके हैं और राज्य के दो जिले कुरनूल और गुंटूर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी का कोविड-19 का टेस्ट किया गया है। असल में राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए एक तीव्र परीक्षण किट को आंध्र सरकार ने दक्षिण कोरिया से खरीदा है। जिसके लिए राज्य के सीएम रेड्डी ने खुद का टेस्ट किया।  ताकि ये पता चल सके कि टेस्ट किट सही काम कर रही हैं या फिर नहीं। राज्य सरकार द्वारा कोरिया से 1 लाख रैपिड टेस्ट किट खरीदे गए हैं।

आंध्र प्रदेश  में गुंटूर और कुरनूल जिसे कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं। कुरनूल और गुंटूर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 124 और 122 पहुंच गई है। गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोनोवायरस के 572 मामले सामने आ गए हैं। जबकि कोरोना वायरस से आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की जान चली गई है।

देश में कोरोना से हुई 452 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 32 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। वहीं देश में कुल मामले बढ़कर अब 13 हजार 835 हो गए हैं। वहीं देश में 1766 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में 11 हजार 616 एक्टिव केस हैं।