पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता ओर जेल में बंद माफिया डॉन शहाबुद्दीन को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया। जो शहाबुद्दीन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि शहाबुद्दीन की वजह से पार्टी की नकारात्मक तस्वीर जनता में बन रही है। लिहाजा पूर्व सांसद को सबसे ताकतवर माने जाने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया है। हालांकि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना को कार्यकारिणी में शामिल कर मुस्लिम वोटों को नाराजगी को कम करने की कोशिश की गई है।

पार्टी ने पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। ताकि पार्टी में लालू परिवार का दबदबा कायम रहे।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू परिवार के सभी लोगों को जगह मिली है। असल में शहाबुद्दीन पिछले कई वर्षों से राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। फिलहाल शहाबुद्दीन जेल में बंद है और पार्टी ने उनकी पत्नी हिना को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया है।

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में राजद ने हिना को लोकसभा का चुनाव टिकट दिया था। लेकिन राजग की आंधी के सामने हिना को हार का  सामना करना पड़ा।  हालांकि ये शहाबुद्दीन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कारण शहाबुद्दीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर रखा गया है।  तेजस्वी का कहना है कि शहाबुद्दीन की अपराधिक छवि के कारण पार्टी को नुकसान उठान पड़ा है। लिहाजा पार्टी अपनी छवि को सुधारने के लिए अपराधिक रिकार्ड वाले नेताओं से दूरी बनाकर रखी है। राजद ने तेजस्वी को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है।

तेजस्वी यादव के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि वह पिछले कुछ वर्षों में शहाबुद्दीन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने को लेकर नाराज हैं। जबकि गैंगस्टर और माफिया डॉन शहाबुद्दीन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का करीबी माने जाते हैं। राजद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। राबड़ी के साथ ही शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह को भी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्य किया गया है।

राजद के उपाध्यक्ष के पद पर राबड़ी देवी की नियुक्ति पार्टी के भीतर यादव परिवार के नियंत्रण के मद्देनजर की गई है। यही नहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राबड़ी के अलावा लालू परिवार के तीन अन्य सदस्य तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव और बेटी मीसा भारती को भी शामिल किया गया है।