नई दिल्ली। देश में चले रहे 21 दिनों को आगे बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाउन  14 अप्रैल तक है। लेकिन अब माना जा रहा कि लॉकडाउन का बढ़ाया जा सकता है।  अगर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ तो देश में ये बढ़ सकता है।  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाना चाहिए।  क्योंकि लॉकडाउन हटने पर लोग बड़ी संख्या में मर सकते हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि अभी सरकारों की प्राथमिकता जनता के जीवन को बचाने के लिए है और अर्थव्यवस्था को बाद में सुधारा जा सकता है। राव ने आगाह किया कि अगर लॉकडाउन को हटा दिया गया तो राज्य में बड़े हादसे हो सकते हैं और कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ सकती है। राव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग करेंगे।

देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन 25 मार्च को लागू किया गया था और यह 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। राव ने कहा कि देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के बाद पुनर्जीवित कर सकते हैं। लेकिन हम उन लोगों के जीवन को वापस नहीं ला सकते जो इस वायरस के संक्रमण के कारण मर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन हटाया जाता है तो राज्य के हालत बिगड़ सकते हैं। तेलंगाना में अब तक पॉजिटिव मामले मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, राव ने मंत्रियों, विधायकों और सरकारी कर्मचारियों के वेतनों में कटौती की थी।