नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रभाव रोकने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सोशल डिसटेंसिक जरूरी है और इसके लिए 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए 21 दिन जरूरी है और अगर इसे लागू नहीं किया गया तो देश के हालत खराब हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे एक हफ्ते से भी कम समय में राष्ट्र को दें। कोरोनोवायरस से संबंधित बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं।अभी तक तक  इस बीमारी से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 500 से ज्यादा लोगों में ये पॉजिटिव पाया गया है। पीएम का ये ऐलान आज रात 12 बजे से देशभर में लागू हो जाएगा।

 पीएम मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए सामाजिक दूरी एकमात्र तरीका है। कोरोनावायरस से निपटने का कोई और तरीका नहीं है और हमें खुद को बचाने की जरूरत है और इस संक्रमण चक्र को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जनता घर के भीतर भी सामाजिक दूरी बनाए। प्रधानमंत्री ने भी एक ट्वीट में चिंता व्यक्त की थी कि कई लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे थे।